वाहन चालकों के लिए जारी किया गया अलर्ट
दुबई में वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। दुबई की Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। वाहन चालकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह इन नियमों का पालन करें वरना परेशानी हो सकती है।
क्या कहा गया है जारी बयान में?
दुबई की Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा जारी बयान में यह कहा गया है कि शनिवार 30 जुलाई से बस का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को सेवा में देरी का सामना करना पड़ सकता है।
इस बात की जानकारी दी गई है Falcon Intersection Road closure के कारण यात्रियों को सेवाओं में देरी का सामना करना पड़ सकता है। Bus routes 6, 8, 9, 12, 15, 21, 29, 33, 44, 61, 61D, 66, 67, 83, 91, 93, 95, C01, C03, C05, C18, X13, X02, X23, E100, E306, E201, X92 & N55 पर देरी हो सकती है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि 8 जुलाई शनिवार से लेकर 23 जुलाई 2023 तक इस परेशानी से गुजरना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए पहले ही निकलने की सलाह दी गई है।