हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में किन्नरों ने गर्भवती महिला की डिलीवरी कराकर मानवता की मिसाल पेश की हैं. पति के साथ सफर कर रही महिला को रास्ते में भी प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी. कोच में मौजूद अन्य महिला मदद के लिए आगे नहीं आई, तो किन्नरों की टोली ने कोच के वॉशरूम में महिला का प्रसव कराया.
पति ने लोगो से माँगा मदद
इसके बाद उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें किन्नर बच्चे को गोद में लिए दिख रहे हैं. यह मामला बिहार के जमुई जिले का है. शेखपुरा जिले की रहने वाली गर्भवती मिहला सोमवार को अपने पति के साथ हावड़ा से लखीसराय जा रही थी. दोनों हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए. ट्रेन जसीडीह रेलवे स्टेशन से चली ही थी कि मिहला को लेबर पेन होने लगा. पत्नी को दर्द में देखकर शख्स ने ट्रेन में मौजूद लोगों से मदद मांगी.
पैसे माँगने आयी थी किन्नर
बताया जा रहा है कि कोच में मौजूद कोई भी महिला मदद के लिए आगे नहीं आई. लेबर पेन की वजह से महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी. कुछ देर बाद उस कोच में किन्नरों की एक टोली यात्रियों से पैसे मांगने पहुंच गई. इस वक्त तक ट्रेन सिमुलतला रेलवे स्टेशन पहुंच गई थी. किन्नरों ने लेबर पेन से परेशान महिला की हालत देखी और मदद के लिए आगे आई.
भगवान के जैसे मदद कर पेश की मिशाल
किन्नरों ने महिला को उठाया और ट्रेन के वॉशरूम में ले गईं. कुछ देर बाद वहीं महिला ने एक बेटे को जन्म दिया. स्वस्थ और सही सलामत बच्चा देखकर सभी ने किन्नरों के लिए जोरदार तालियां बजाई डिलीवरी के बाद महिला और बच्चा दोनों की ठीक हालत में थे.