थोड़े समय में ही निवेशकों को मोटा मुनाफा देने देने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयर (Kirloskar Electric Company Share) का नाम भी शामिल है.
इस शेयर ने 3 साल की अवधि में ही निवेशकों का पैसा 13 गुना बढ़ा दिया है. इसी तरह पिछले एक महीने में एनएसई (NSE) पर इस शेयर में 40 फीसदी की तूफानी तेजी दर्ज की गई है. हालांकि, मंगलवार 16 मई को किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक का शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 115.50 रुपये (Kirloskar Electric Company Share Price) पर बंद हुआ है. इस स्टॉक का 52-वीक हाई 125 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 770.40 करोड़ रुपये है.
किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है. यह इंडस्ट्रियल पावर और इलेक्ट्रिकल कंट्रोल इक्विपमेंट से संबंधित कस्टमाइज्ड एप्लिकेशन के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. कंपनी रोटेटिंग मशीनों की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और सर्विसेज उपलब्ध कराती है. वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में फर्म ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 10.87 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले 3.38 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 41% बढ़कर 115.75 करोड़ रुपये हो गई, जो 2021 की दिसंबर तिमाही में 82.10 करोड़ रुपये थी.
शानदार रहा है प्रदर्शन
मल्टीबैगर स्टॉक किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक लंबे समय से निवेशकों को मोटा मुनाफा दे रहा है. पिछले एक महीने में जहां इस शेयर में 40 फीसदी का उछाल आया है, वहीं पिछले 6 महीने में ही यह शेयर निवेशकों को 70 फीसदी मुनाफा दे चुका है. साल 2023 में अब तक यह शेयर 80 फीसदी रिटर्न दे चुका है. एक साल में इसने 393 फीसदी का भारी-भरकम मुनाफा निवेशकों को दिया है.
3 साल में 1 लाख के बना दिए 13 लाख
किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक के शेयर ने पिछले तीन सालों में निवेशकों के वारे-न्यारे कर दिए हैं. इस अवधि में इस शेयर ने 1220 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दिया है. मई 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 8.75 रुपये थी. जो अब बढ़कर 115.50 रुपये हो चुकी है. इसका मतलब है कि अगर आपने तीन साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये डाले होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 13 लाख रुपये हो जाती.