प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
देश में किसानों की सहायता के लिए सरकार की तरफ से कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। कई तरह की योजनाओं की मदद से किसानों को सहायता प्रदान की जाती है। इन्हीं में से एक हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसका संचालन केंद्र सरकार के द्वारा किया जाता है और किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
कैसे मिलता है किसानों को यह 6 हजार रुपए?
बताते चलें कि किसानों को यह 6 हजार रुपए तीन किस्तों में दिया जाता है। अभी फिलहाल किसानों को 15वीं किस्त दी जानी है जिसका इंतजार किसान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 15वीं किस्त कब आने वाली है इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन यह प्रयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर में 15वीं किस्त की रकम किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
अगर आप भी एक किसान है अब तक इस योजना में पंजीकरण नहीं कराया है तो आपको जल्द से जल्द इस योजना में पंजीकरण कर लेना चाहिए। पंजीकरण के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां New Farmer Registration पर क्लिक कर आगे की सारी डिटेल भरनी होगी। फिर दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके अकाउंट में पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे।