Know Government Bonds option for safe investment: बैंक में रखे हुए पैसे से धन कमाने के लिए अक्सर लोग बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट करते हैं ताकि उन्हें एक सुरक्षित रिटर्न मिल सके. कई नए प्राइवेट बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक बेहतर रिटर्न लोगों को फिक्स डिपॉजिट पर दे रहे होते हैं लेकिन फिर भी लोग इनका फिक्स डिपाजिट लेने से कतराते हैं.
आज के लेख में आप जानेंगे की फिक्स डिपॉजिट के अलावा कौन सी ऐसी सुरक्षित जगह है जहां पर पैसे सुरक्षित और बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
सरकार भी बैंकों के जैसे पैसे लोगों से एक तय समय के लिए लेती है और उस पैसे पर बढ़िया ब्याज लोगों को अदा करती है. इसके लिए सरकार समय-समय पर बांड जारी करती है जिस पर 6% से लेकर 9% तक का ब्याज लोगों को ऑफर करती है.
हालांकि बांड के न्यूनतम इन्वेस्टमेंट फिक्स डिपाजिट से ज्यादा होते हैं लेकिन यह काफी सुरक्षित होते हैं. इसका फायदा यह होता है कि काफी सुरक्षित तरीके से लोग फिक्स डिपाजिट से ज्यादा ब्याज हासिल कर पाते हैं.
Fixed Rate Bonds
ऐसे बांड सरकार एक निश्चित समय के लिए जारी करती है जिसमें 1 तय किया हुआ ब्याज दर पहले से ही लोगों को बता दिया जाता है. मार्केट के उतार-चढ़ाव से बिना कोई मतलब रखें यह बैंड लोगों को तय समय पर तय किए गए ब्याज दरों के अनुसार पैसे वापस करती है. अमूमन ऐसे बांड के ब्याज दर 7% से 9% तक होते हैं.
Sovereign Gold Bonds (SGB)
सरकार यह समय-समय पर जारी करती है और घर में सोना रखने से ज्यादा बेहतर Sovereign गोल्ड बॉन्ड लेना उचित साबित होता है जिसमें सोने के बढ़ते कीमत का फायदा मिलता है और साथ ही साथ बॉन्ड लेने के लिए सरकार कुछ ब्याज भी अदा करती है इसमें जोखिम ना के बराबर होता है.
7.75% GOI Savings Bond
यह बांड रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार 7.75% का ब्याज दर मुहैया कराती है और इसे कोई भी भारतीय व्यक्ति ले सकता है साथ ही साथ इसका न्यूनतम इन्वेस्टमेंट भी महज ₹1000 से शुरू हो जाता है. इस बांड पर लगने वाला टैक्स Income Tax Act 1961 के अनुरूप आता है.