बैंक ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
Kotak Mahindra Bank ने अपने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक अब अपने जनरल ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 2.75% से लेकर 7.25% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। नई ब्याज दरें 25 October 2023 से लागू हो जायेंगी।
बैंक 7 से 14 दिन के टेन्योर पर मैच्योर होने वाली फिक्स डिपोजिट पर 2.75% ब्याज दर, 15 से 30 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% ब्याज दर, 31 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25% ब्याज दर, 46 से 90 दिन पर मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.50% ब्याज दर और 91 से 120 दिन में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4% की ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
बैंक ने इस टेन्योर पर बढ़ाया ब्याज दर
बैंक ने इस बात की जानकारी दी है कि 2 से लेकर 3 साल से कम के टेन्योर पर ग्राहकों को 10 basis points अधिक मिलेगा यानी कि उन्हें इस टेन्योर पर 7.10% का ब्याज दर मिलेगा। वहीं 23 महीना 1 दिन से लेकर 2 साल से कम के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.25% का ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।