सऊदी अरब ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए आज शाम से कतर के साथ लगने वाले सारे सीमाओं को फिर से चालू कर दिया है जो पिछले 3 सालों से बंद थे. 3 साल पहले सऊदी अरब के आदेश के अनुसार कतर को अलग-थलग करने के लिए हवाई और सड़क मार्ग के साथ-साथ सारे लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया था.
कुवैत के शासक शेख नवाफ के प्रपोजल पर सऊदी अरब और कतर दोनों राजी हुए हैं और दोनों ने ही परस्पर सहयोग करने का ऐलान किया है. इसके उपरांत सऊदी अरब ने कतर को अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को प्रयोग में लाने के लिए आजाद किया जो सऊदी अरब से लगता है.
आधिकारिक रूप से इस जानकारी की पुष्टि कतर के विदेश मंत्री ने भी किया.
#BREAKING Saudi Arabia will reopen its borders and airspace to Qatar tonight: Kuwaiti Foreign Minister#Qatar #SaudiArabia pic.twitter.com/RiJQSMbUbf
— Gulf Times (@GulfTimes_QATAR) January 4, 2021
और आज पहली फ्लाइट से कतर के शासक सऊदी अरब में होने वाले अरब देशों के सम्मेलन में शामिल होंगे. इस बात के फैसले के बाद कतर में और सऊदी अरब के कई परिवारों में खुशी का माहौल है क्योंकि जब सऊदी – कतर के रिश्ते अच्छे थे तब कई ऐसे परिवार थे जिनके परिवारिक संबंध कतर से थे तो कतर में कई ऐसे परिवार हैं जिनके परिवारिक संबंध सऊदी अरब से थे अब दुबारा से यह सब परिवार एक हो जाएंगे.