सऊदी अरब के मंत्रालय ने अपने ह्यूमन रिसोर्स टीम को दिए हुए नए पैमाने के डाटा को जारी किया है. आदेश के बाद सऊदी अरब के ह्यूमन रिसोर्स मंत्रालय ने 18845 जगहों पर जांच किया और यह जानने की कोशिश किया कि जो कि प्रवासी कामगार हैं वह सऊदी अरब के द्वारा बनाए गए नियमों को पालन कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं.
इसी क्रम में 3322 कंपनियों और एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया गया है यह सारे लोग विदेशों से प्रवासी कामगारों को घरेलू नौकरियों के तौर पर बुलाते थे और किसी भी नौकरी में इन्हें लगाकर लेबर कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करते थे.
इंस्पेक्शन की टीम ने 630000 सऊदी रियाल इन रिक्रूटिंग एजेंट से डॉमेस्टिक वर्कर के द्वारा लिए गए पैसों को भी जप्त कर लिया है. अब इन सब पर कार्यवाही करने के लिए पब्लिक प्रॉसीक्यूशन में मामला दाखिल कर दिया गया है.
सऊदी अरब ने हाल ही में अक्टूबर महीने में घरेलू कामगारों को दोबारा से नौकरी पर रखने का काम शुरू किया था जो कि पिछले लगभग 7 महीने से कोरोनावायरस के वजह से बंद था, लेकिन फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद करने के साथ ही यह प्रक्रिया भी फिर से रुक गए हैं.