Dubai Customs ने एक नया सिस्टम लागू किया
यात्रियों को अब अपना कीमती सामान रखने में परेशानी नहीं होगी। Dubai Customs ने एक नया सिस्टम लागू किया है जिससे अब यात्रियों को अपना कीमती सामान रखने में आसानी होगी।
कैसे करेगा यह काम?
बताते चलें कि “Digital Trade for Safe, Sustainable Supply Chains” के तहत इस पहल की शुरुवात की गई है। यात्री अपना सामान बिना किसी ड्यूटी चार्ज के airport customs centre में रख सकते हैं। फिर self-clearance service के जरिए अपना सामान ले भी सकते हैं।
लॉकर को खोलने के लिए लॉकर पर दिया गया QR code या फोन में दिया OTP code का इस्तेमाल करना होता है। इससे यात्रियों को तो सहूलियत होगी ही और समय की भी बचत होगी।