कुवैत के स्वास्थ्य मंत्री Sheikh Dr. Bassel Al-Sabah ने फिर से साफ़ कर दिया हैं की कुवैत में और कड़े कदम और LOCKDOWN जल्द उठाए जाएँगे. कल ही एक ऐलान में प्रवासियों के लिए 21 फ़रवरी से एंट्री को अनुमती दी गयीं हैं, ऐसे में यह बयान काफ़ी चौकाने वाला हैं.
कुवैत के मंत्री ने यह बयान covid19 के केस के बढ़ते मामलों के वजह से दिया हैं, उन्होंने स्पस्ट करते हुए कहा की अगर लोग मास्क पहनना और अन्य प्रोटकाल को पालन नही कर पाएँगे तो मजबूरन LOCKDOWN लगना होगा और तब तक इसे जारी रखना होगा जब तक सही संख्या में वैक्सिनेशन ना हो जाए.
उन्होंने कहा की तेज़ी से बढ़ते मामलों के वजह से अस्पतालों में 585 लोगों की संख्या पहुँच चुकी हैं और इस पर गौर करने की बात हैं.
कुवैत को वैक्सीन काफ़ी पहले मिल चुका हैं फिर भी अभी यहाँ लोगों के प्रोटकाल नही मानने के वजह से मामले बढ़ रहे हैं और यही चिंता का विषय हैं. प्रवासियों के Entry को लेकर किसी भी प्रकार का अन्य बयान मंत्री ने नही दिया हैं अतः 21 फ़रवरी से प्रवासी कुवैत आ सकते हैं.