• कुवैती प्राधिकरण सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने के खिलाफ एक जन जागरूकता अभियान चला रहे

आपको बता दें कुवैती प्राधिकरण सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने के खिलाफ एक जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। जिसमें  एनवायरनमेंट पब्लिक अथॉरिटी द्वारा चलाए गए अभियान में समुद्र तट पर चलने वाले और रेगिस्तानी पिकनिकर्स को निशाना बनाया गया है जो उनसे निर्दिष्ट स्थानों पर कचरे को फेकने का आग्रह करते हैं।

KD500 fine for illegal disposal of garbage as Kuwait gets tough on  litterbugs | Kuwait – Gulf News

  • गैर-निर्दिष्ट स्थानों पर कचरा फेंकने वाले जुर्माना के लिए उत्तरदायी

बता दें इस नियम को नहीं मांनने वाले को KD 50 से  KD500 तक के जुर्माना होगा। अधिकारीयों ने कहा कानून के अनुच्छेद 33 के अनुसार  गैर-निर्दिष्ट स्थानों पर कचरा फेंकने वाले जुर्माना के लिए दायी है।

Kuwait: 500 KD Fine For Illegal Disposal Of Garbage -

  • निर्दिष्ट स्थानों पर कचरे को फेकने का आग्रह 

सूत्रों ने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत स्थानों को साफ रखने के महत्व और पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के बारे में पोस्टर भी लगाए गए हैं। ताकि लोग सही स्थान पर कचड़ा फेंके और उन का सहयोग करें।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment