कुवैत ने 30 जून मंगलवार की कोरोना रिपोर्ट जारी कर दी है। आज की कोरोना अपडेट में भी रिकवरी की संख्या नए मामलों से बेहतर है।
कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आज अपडेट के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 671 नए मामले सामने आये हैं।
वहीं 717 कोरोना संक्रमित मरीजों ने रिकवर किया है। हालांकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के वजह से चार नई मौतें भी हुई हैं। जिससे देश में कुल मौतों की संख्या 354 हो हो गई है।
आज के आंकड़ों के साथ ही देश में 37,030 रिकवरी मामलें हो गए हैं। जबकि नए सक्रिय मामलों के साथ कुल 46,195 मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय ने कहा कि कुल 4,045 नए कोविद -19 परीक्षण भी किए गए हैं, जिससे कुल कोरोना टेस्ट की संख्या 387,000 हो गए हैं।GulfHindi.com