प्रवासी कामगारों के लिए अरब देश से एक बेहतर खबर आ रही है. नौकरी की बाट जोह रहे अरब देश में जाने वाले कामगार 1 अगस्त से वापस अपने कार्य पर लौटने की तैयारी कर सकते हैं आइए विशेष रूप से जानते हैं इस खबर के बारे में पूरी तरीके से.
प्रवक्ता Tareq Al-Mazrem ने प्रवासियों के लिए खुशखबरी दी
कुवैत सरकार के प्रवक्ता Tareq Al-Mazrem ने प्रवासियों के लिए खुशखबरी दी है। 1 अगस्त 2021 से उन प्रवासियों को प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का पूरा डोज लिया है।
आपने निम्नलिखित किसी भी वैक्सीन का डोज पूरा कर लिया है तो आप को प्रवेश की अनुमति है।
- 2 doses of Pfizer BioNTech
- 2 doses of Moderna
- 2 doses of Oxford AstraZeneca
- 1 dose of Johnson and Johnson
72 घंटे के अंदर का कराया गया पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट होना चाहिए
यात्रा के समय आपके पास 72 घंटे के अंदर का कराया गया पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट होना चाहिए। प्रवेश के बाद आप को 7 दिन home quarantine में रहना होगा। सातवें दिन आपका पीसीआर टेस्ट किया जाएगा अगर रिपोर्ट नेगेटिव आता है तो आपको उसके बाद quarantine में रहने की आवश्यकता नहीं है।
इस फैसले से उन लोगों को सहूलियत मिलेगी जो फंसे हुए हैं
Kuwait Mobile ID या Immune applications का इस्तेमाल कर दिया साबित कर सकते हैं कि आपने अपना कोरोना वैक्सीन का डोज पूरा कर लिया है। इस फैसले से उन लोगों को सहूलियत मिलेगी जो फंसे हुए हैं और आवागमन करना चाहते हैं।
अभी visit visas नहीं दिया जा रहा है
ध्यान रखें कि अभी visit visas नहीं दिया जा रहा है। Kuwaiti citizens जो यात्रा करना चाहते है उनकावैक्सीन का डोज पूरा होना चाहिए और बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित लोगों को आवागमन की अनुमति नहीं है।