सऊदी से बाहर प्रवासियों को एक सहूलियत दी जाएगी
सऊदी Jawazat ने कहा था कि सऊदी से बाहर प्रवासियों को एक सहूलियत दी जाएगी जिसके अंतर्गत उनके iqamas और exit re-entry visas की वैधता को बिना किसी शुल्क के 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया जाएगा।
उनकी इकामा और exit re-entry visas की वैधता वास्तव में 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी गई है
आज बहुत सारे प्रवासियों ने गौर किया कि उनकी इकामा और exit re-entry visas की वैधता वास्तव में 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी गई है। जांच के लिए आप https://muqeem.sa/#/visa-validity/check पर अपना exit re-entry visas का जांच कर सकते हैं।
Visit visa expire हो चुका है और उन्होंने उड़ानों पर प्रतिबंध के कारण इसका इस्तेमाल ही नहीं किया तो क्या करें?
वहीं ऐसे लोग जिनका Visit visa expire हो चुका है और उन्होंने उड़ानों पर प्रतिबंध के कारण इसका इस्तेमाल ही नहीं किया है। वह भी e-service के द्वारा अपनी वैधता बढ़ा सकते हैं।
सऊदी : वीजा की वैधता को लेकर नया बयान, प्रवासियों के लिए काम आसान, मंत्रालय ने जारी किया लिंक https://t.co/7KQ9pw30e8
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) June 12, 2021
इकामा और exit re-entry visas की वैधता अभी तक नहीं बढ़ाई गई तो क्या करें?
वहीं अगर 20 प्रतिबंधित देशों में आने के बावजूद आपका इकामा और exit re-entry visas की वैधता अभी तक नहीं बढ़ाई गई है तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक-दो दिन के अंदर यह प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।