कुवैत में अवैध घरेलू कामगारों के कारण घरेलू कामगारों को नियुक्त करने वाली कंपनियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा गया है कि इसके कारण रेवेन्यू डिपार्टमेंट में असर पड़ रहा है। गलत तरीके से हायर किए जा रहे कामगारों के कारण देश को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
कई तरह के कॉस्ट के अदायगी से बच जाते हैं आरोपी
अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि जब किसी कामगार को अवैध तरीके से रिक्रूट किया जाता है तो उसके मेडिकल एग्जामिनेशन शुल्क, रेजिडेंसी renewal cost, फ्लाइट ऑपरेशन सहित बाकी दूसरे शुल्क का भुगतान नहीं किया जाता है। इसका नकारात्मक असर रेवेन्यू पर पड़ता है। इसके अलावा जिन कामगारों को वह तरीके से हायर किया जा रहा है उनकी सैलरी पर भी इसका नकारात्मक असर देखने को मिलता है।
घरेलू कामगारों को हायर कर रहे लोगों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वैसे तरीके से हैं उनकी हायरिंग की जाए ताकि वह लोकल इकॉनमी को बेहतर करने में मददगार साबित हो सकें। साथ ही सभी रिक्रूटमेंट एजेंसियों को घरेलू कामगारों की हायरिंग वैध तरीके से ही करनी चाहिए।