अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाया जा रहा है जांच अभियान
कुवैत में Minister of Interior, Sheikh Fahd Al-Yousef, के निर्देश पर आवाज तरीके से रहने और काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह जांच Bneid Al-Gar इलाके में की गई है।
कई प्रवासी परमिट एक्सपायर होने के बाद भी अवैध तरीके से रहते हैं
सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि कई बार ऐसे मामले देखने को सामने आते हैं जिनमें परमिट एक्सपायर होने के बावजूद भी आरोपी कुवैत से बाहर नहीं जाते हैं बल्कि अवैध काम शुरू करके वह कुवैत में ही रहने लगते हैं। इस जांच के दौरान कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है जिन्हें आगे की कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
बताते चलें कि सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा कई बार Labor Law (Article 20) का उल्लंघन करके आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाती है। इनको गिरफ्तार करने के बाद लेबर सेंटर भेज दिया जाता है जहां पर उनका ख्याल रखा जाता है।