क्रिमिनल कोर्ट ने प्रवासी महिला को सुनाई 5 साल जेल की सजा
कुवैती क्रिमिनल कोर्ट ने एक महिला प्रवासी को सिटीजनशिप फ्रॉड के मामले में 5 साल जेल की सजा सुनाई है। मेरी जानकारी के अनुसार महिला और भी नागरिकता की है और कुवैती नागरिक बनने का नाटक कर रही थी। बताते चलें कि महिला आरोपी ने कुवैती नागरिक का पासपोर्ट चुरा लिया था और इन सारे कागजात का इस्तेमाल करके ट्रैवल करने की कोशिश कर रही थी।
महिला के accent के कारण उसपर अधिकारियों को हुआ था शक
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया है कि जब महिला अपने घर से आई थी तब एयरपोर्ट पर अधिकारियों को उसके accent के कारण उसपर शक हुआ था। महिला के पास जो citizenship ID पाया गया वह नकली था।
जांच में पता चला कि महिला एक gynaecologist है और एक क्लिनिक भी चलाती है। इसी दौरान महिला के पास कई मरीजों के पासपोर्ट थे जिनमें से एक का पासपोर्ट इस्तेमाल कर उसने इस घटना को अंजाम दिया है।