सड़कों की स्पीड लिमिट को किया जाता है अपडेट
संयुक्त अरब अमीरात में समय-समय पर जरूरत के अनुसार सड़कों की स्पीड लिमिट को तय किया जाता है। वाहन चालकों को इस खबर से अपडेट रहना काफी जरूरी है ताकि उनके द्वारा किसी भी तरह के यातायात नियमों का उल्लंघन ना हो। शनिवार को शारजाह Roads and Transport Authority के द्वारा स्पीड लिमिट रिडक्शन की घोषणा की गई है।
वाहन चालकों के लिए स्पीड लिमिट को किया गया कम
इस बात की जानकारी दी गई है कि Al Ittihad और Al Wahda रोड पर स्पीड लिमिट को कम किया जाएगा। इन सड़कों पर अब वाहनों की गति 100kmph से घटाकर 80kmph कर दिया गया है।
अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। फेडरल ट्रैफिक नियम के अनुसार आरोपी पर Dh300 से लेकर Dh3,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। ब्लैक प्वाइंट के साथ आरोपी का वाहन बरामद भी कर लिया जाएगा। इसके साथ ही सभी यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है।