अवैध काम करने वाले आठ प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है
KUWAIT में अवैध काम करने वाले आठ प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी आरोपियों को जेल की सजा सुनाई गई है। इन आरोपियों पर यह आरोप लगाया लगा है कि विदेशी नागरिकों को वह अवैध तरीके से ड्राईविंग लाइसेंस प्रदान किया करते थे और इसके बदले में मोटी रकम वसूला करते थे।
मोटी रकम लेने के बाद विदेशी नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करते थे
इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के द्वारा हरेक 4 साल जेल की सजा सुनाई गई है। अधिकारियों ने यह भी कहा है कि इन सभी आरोपियों को जेल के बाद देश निकाला की सजा दी जाएगी।
प्रवासियों को यह समझना चाहिए कि अगर उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए तो वैध अधिकारियों या प्लेटफार्म से ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। रिन्यूअल की बात करें तो प्रवासी अपने ड्राइविंग लाइसेंस आंतरिक मंत्रालय की वेबसाईट या “Sahel” government app के जरिए अपना लाइसेंस रिन्यू कर सकते हैं।