Kuwait Airways की फ्लाईट को तकनीकी खराबी के कारण एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा है। एयरलाइन की फ्लाईट KU125 ने Sarajevo के लिए एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी लेकिन फिर बीच रास्ते में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान को वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा है।
एयरलाइन ने जारी किया बयान
अपने बयान में एयरलाइन ने इस बात की जानकारी दी है कि विमान एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से लैंड कर चुका है। इस दौरान किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। क्रू मेंबर्स के द्वारा इस दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया। यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई।
कंपनी ने अपने बयान में यह कहा है कि विमान के तकनीकी खराबी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी यात्रियों को सहयोग के लिए शुक्रिया कहा गया है। यात्रियों की सुरक्षा काफी अहम है। कभी भी इस तरह के मामले में यात्रियों की सुरक्षा पहले रखी जाती है और फ्लाईट को तुरंत लैंड कराया जाता है।