मध्य प्रदेश में रहने वाले राजू गोंड नामक एक मजदूर को 19.22 कैरेट के इस डायमंड मिल गया है जिसके बाद वह रातोंरात उसकी किस्मत चमक गई है। मिली जानकारी के अनुसार वह पन्ना ज़िले में पिछले दस साल से खदान लीज़ पर लेकर खुदाई का काम करते हैं। खदानें एक तय वक्त के लिए 200-250 रूपयें में लीज़ पर दी जाती हैं।
केंद्र सरकार के द्वारा एक प्रोजेक्ट के तहत लीज़ पर दी जाती हैं खदानें
बताते चलें कि केंद्र सरकार नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) के ज़रिए मैकेनाइज़्ड डायमंड माइनिंग प्रोजेक्ट के तहत यह खदानें लीज पर दी जाती हैं। कुछ भी कीमती मिलने के बाद उसे सरकारी डायमंड ऑफ़िस में जमा करवाना पड़ता है। राजू गोंड को 19.22 कैरेट का सोना मिला है जिसकी कीमत 80 लाख रुपये तय की गई है।
राजू इस हीरे के मिलने से काफी खुश हैं। इसकी मदद से वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और भविष्य दे पाएंगे। हीरा मिलने के बाद वह तुरंत सरकारी डायमंड ऑफ़िस गए और हीरे की कीमत तय की गई। राजू इस रकम को अपने साथ रहने वाले 19 लोगों में बांटेंगे।