मंगलवार यानी कि आज कुवैत में सभी के लिए biometric fingerprinting प्रक्रिया को पूरा करने की आखिरी तारीख है। इस मामले में अधिकारियों के द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है ताकि वह 31 दिसंबर 2024 तक अपने बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट की प्रक्रिया को पूरा कर लें।
31 दिसंबर 2024 तक ही है डेडलाइन
इस बात की जानकारी दी गई है कि Kuwait में biometric fingerprinting की प्रक्रिया की पूरा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है। इस दिन तक अगर कोई व्यक्ति biometric fingerprinting प्रक्रिया को पूरा नहीं करता है तो उसका बैंकिंग और सरकारी ट्रांजैक्शन रोक दिया जाएगा।
बताते चलें कि अब तक 16,000 Kuwaitis, 224,000 expats और 88,000 से अधिक bedoons ने इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। यानी कि 1 जनवरी 2025 से उनका ट्रांजैक्शन रोक दिया जाएगा। समय समय पर जांच अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा था ताकि सभी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकें। उन्हें बताया जा रहा था कि यह प्रक्रिया उन्हीं की सुरक्षा के लिए है।