सोमवार को कोरोना के 1,635 नए मामले दर्ज़ किये गए और पांच लोगों की मृत्यु हुई
कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना अपडेट देते हुए यह बताया है कि सोमवार को कोरोना के 1,635 नए मामले दर्ज़ किये गए और पांच लोगों की मृत्यु हुई है। कुवैत सरकार में एक महीने से भी ज्यादा partial night curfew लगाया हुआ है। non-Kuwaitis को भी देश में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है।
प्रवक्ता ने किया नियमों को पालन करने की अपील
बता दें कि अब तक कोरोना के कुल 248,729 मामले पाए गए है. मंत्रालय के प्रवक्ता Dr. Abdullah Al-Sanad के मुताबिक अभी फिलहाल कुवैत में 14,761 कोरोना के एक्टिव केस हैं। प्रवक्ता ने सभी लोगों से नियमों को पालन करने की अपील की है। मास्क लगाना और सामाजिक दुरी का पालन करना जरुरी है।