प्रेस कांफ्रेंस में नया ऐलान
सोमवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में commanders of the Umrah Security Forces ने बताया कि जिनके पास पास परमिट नहीं होगा उन्हें रमजान के महीने के दौरान मक्का के Grand Mosque में उमराह की अनुमति नहीं होगी। जो भी बिना पर्मिट के मस्जिद में घुसने की कोशिश करेंगे या उमराह करने की कोशिश करेंगे, उनपर जुर्माना लगाया जाएगा।
बिना पर्मिट वालों पर भारी जुर्माना
बता दें कि आंतरिक मंत्रालय ने भी पिछले गुरुवार को ही यह साफ़ कर दिया था कि जो भी बिना पर्मिट के पकड़ा जाएगा उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि जो भी बिना पर्मिट के उमराह करते पकड़ा जाएगा उसपर SR10,000 का जुर्माना लगाया जायेगा और जो भी बिना पर्मिट के इबादत करते पकड़ा जाएगा उसपर SR1,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम सभी को कोरोना से सुरक्षा के लिए लगाया गया है।