कुवैत ने 1073 नए कोरोना मामलों की पुस्टी किया हैं और इसके लिए कुवैत ने 4382 टेस्ट किए गए. अब पूरे 16,674 कोरोना संक्रमितों की पुस्टी हुई हैं.
इसमें से 80% लोग प्रवासी हैं और मात्र 20% ही कुवैती नागरिक हैं.
कुवैत ने 342 नए ठीक होने वाले संक्रिमितों की पुस्टी की हैं. और कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4681 बताया.
पूरे आँकड़ों को ग़ौर से देखे तो इस प्रकार हैं
- सबसे ज़्यादा Indian expats,
- 231 Kuwaiti नागरिक,
- 181 Egyptians,
- 102 Bangladeshi और अन्य