कुवैत ऐम्नेस्टी के तहत भारतीय रेज़िडेन्स उल्लंघंकर्ताओ को अपने शेल्तर में रखा हैं, कुवैत अपने पैसे से लोगों के लिए टिकट का भी व्यवस्था किया हैं. और इसके साथ ही लोगों को दोबारा आने का भी अनुमति दिया हैं.
भारत सरकार अपने ऐसे नागरिकों को वापस लेने के लिए अब तक कोई जवाब नही भेजा हैं, वही आपको बताते चले की कई देशों के लोगों ने इस AMNESTY में आवेदन दिया था और कुवैत ने माफ़ी के साथ फ़्री air टिकट भी दिया था और मिस्र के जैसे कई देशों ने अपने नागरिकों को वापस ले लिया हैं.
कुवैत ऐसे सारे नागरिकों का COVID टेस्ट भी कर रही हैं और फिर उन्हें वापस भेज रही हैं फिर भी भारत ने अपने ऐसे नागरिकों को वापस बुलाने पर कोईं प्रतिक्रिया नही दी हैं.GulfHindi.com
Amazon पर डिस्काउंट, ग्राहक 52% की छूट पर लाएं घर, 1 साल की मिल रही है वारंटी
Amazon पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। Xiaomi...
Read moreDetails