एक नजर पूरी खबर
- COVID-19 से उबरने के बाद मिस्र के डॉक्टर की मौत
- सांस में दिक्कत के बाद हुई अचानक मौत
- मौत के कारणों का अब तक नहीं हुआ खुलासा
कुवैती के अक स्थानीय अस्पताल के Covid-19 से हाल ही में ठीक हुए एक मिस्र के एक डॉक्टर की मौत हो गई।
बता दे बीते काफी दिनों से अवध अब्दुल हमीद सुर्खियों में थे। उनकी मौत की खबर की सूचना अल कायदा अखबार ने देते हुए बताया कि कुवैत में मिस्र के आंतरिक रोग विशेषज्ञ डॉ अवध अब्दुल हमीद की मौत हो गई। हालांकि वह कोरोना महामारी से पूरी तरह रिकवर कर चुके थे।
खबर के मुताबिक 50 वर्षीय डॉक्टर ने Covid-19 रोगियों के इलाज के लिए आवंटित जबेर अस्पताल में काम करते थे। इस दौरान उन्होंने काफी लोगों का इलाज किया और संक्रमित हो गए, जिसके बाद काफी लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन शुक्रवार तड़के उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उनकी मौत हो गई।
हालाकि अब तक उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, पोस्टमार्टम के बाद ही साफ होगा कि क्या वह दुबारा कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।GulfHindi.com