लगातार जारी हो रहे गाइडलाइन के बीच यात्रियों में उलझन की स्थिति बन गई है इसके वजह से कई यात्री सकते में पड़ गए हैं, एयरलाइन कंपनी लगातार नए अपडेट जारी कर रही है इसी दरमियान एक और नया अपडेट जारी किया गया है जिससे स्थिति कुछ और ज्यादा स्पष्ट समझने में लोगों को आसानी होगी.
अगर आप दुबई रेजिडेंट विजा रखते हैं और आप भारत से दुबई के लिए फ्लाइटपकड़ना चाहते हैं तो आपके लिए GDRFA का अप्रूवल होना जरूरी है.
वहीं अगर आप अबू धाबी या शारजाह के लिए आना चाहते हैं तो आप बिना किसी ICA अप्रूवल के वापस आ सकते हैं हालांकि प्राधिकरण ने कहा है कि आप को ICA की वेबसाइट uaeentry.ica.gov.ae पर अपना डाटा अपलोड करना स्वेच्छा से जरूरी है.
इस जारी हुए गाइड लाइन से लोगों में उत्पन्न हुई कन्फ्यूजन थोड़ी कम हो सकेगी क्योंकि पिछले 3 दिनों में तीन प्रकार की गाइडलाइन अब तक लोगों को दी जा चुके देश में सबसे पहले कहा गया था कि लोगों को दुबई वापस आने के लिए किसी भी प्रकार के परमिट की आवश्यकता नहीं है, वहीं दूसरे गाइड लाइन में कहा गया कि सब लोगों को अप्रूवल लेना अब जरूरी है, लेकिन इस तीसरे गाइडलाइन में स्थिति को ज्यादा स्पष्ट करते हुए बताया है कि दुबई शारजाह और अबू धाबी आने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए.GulfHindi.com