KUWAIT में सोमवार को फैमिली वीजा नियमों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है। फैमिली वीजा आवेदन के नियमों को अब प्रवासियों के लिए आसान कर दिया गया है। नए नियम के अनुसार प्रवासी को फैमिली वीजा आवेदन के लिए यूनिवर्सिटी डिग्री की जरूरत नहीं होगी।
फैमिली वीजा आवेदन अब हुआ आसान
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अब प्रवासी को फैमिली वीजा आवेदन के लिए यूनिवर्सिटी डिग्री की जरूरत नहीं होगी। सूत्रों के हवाले से यह कहा गया है कि प्रवासी बिना यूनिवर्सिटी डिग्री के भी अपनी पत्नी और 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को कुवैत लाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बताते चले की आंतरिक मंत्रालय के द्वारा फैमिली वीजा आवेदन के नियमों को टाइट किया गया था ताकि आवेदन कंट्रोल किया जा सके। फैमिली वीजा के आवेदन के लिए प्रवासी की सैलरी KD800 होनी चाहिए।
साथ ही पहले वीजा के आवेदन के लिए यूनिवर्सिटी होना जरूरी था। प्रवासियों को यह सुझाव दिया गया है कि उन्हें किसी भी कीमत पर रेजिडेंसी और वीजा नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।