Bank में निवेश करना ग्राहकों को एक सुरक्षित निवेश लगता है। बैंक में जमा रकम पर ग्राहकों को किसी तरह का जोखिम नहीं होता है। ग्राहक आसानी से तय किए गए ब्याज दर पर एक निश्चित समय के लिए अपना रकम जमा करते हैं। State Bank of India के द्वारा नया 444-days deposit scheme की घोषणा की गई है। इस पर ग्राहकों को मौजूदा इंटरेस्ट रेट से 15 basis points अधिक मिल रहा है।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
444-days deposit scheme पर ग्राहकों को 7.25% interest रेट दिया जा रहा है। सोमवार को बैंक के द्वारा marginal cost of fund based lending rate (MCLR) में 5 से लेकर 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है।
सोमवार को बैंक ने अपने सर्कुलर में यह बताया कि ग्राहकों के लिए चुनिंदा टेन्योर पर retail term deposit scheme की शुरुवात की गई है। लॉन्च किए गए नए स्कीम में ग्राहक आसानी से 400 दिन के टेन्योर के लिए अपना रकम जमा कर सकते हैं और 7.25% interest रेट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।