कई देशों पर लगी पाबंदी को हटा लिया
कुवैत में कई देशों पर लगी पाबंदी को हटा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कुवैत एयरपोर्ट पर 9 घंटे के अंदर ही 8 उड़ानों से 739 पहुंचे। यात्रियों का कहना है कि नियमों में सहूलियत है और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
बहुत सारे लोग विदेशों में फंसे होने के कारण अपने परिवार से नहीं मिल पाए थे
बताते चलें कि बहुत सारे लोग विदेशों में फंसे होने के कारण अपने परिवार से नहीं मिल पाए थे लेकिन उड़ानों के संचालन के कारण ऐसा संभव हो पाया और यह खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी।
यात्रियों के पास 72 घंटे के अंदर का नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट होना चाहिए
शुक्रवार को ही कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Abdullah Al-Sanad ने बताया कि 1 अगस्त से कुछ देशों के साथ अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। यात्रियों के पास 72 घंटे के अंदर का नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट होना चाहिए।