दो और देशों के लिए उड़ानों की सेवा शुरू होगी

सोमवार को कुवैत सरकार ने बताया कि कुवैत दो और देशों के लिए उड़ानों की सेवा शुरू करने वाला है। एक अधिकारिक न्यूज़ एजेंसी KUNA ने ट्वीट कर बताया कि Morocco और Maldives के लिए 1 अगस्त से उड़ाने का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

यहां से डायरेक्ट उड़ानें हैं शुरू

बता दें कि कुछ देशों के लिए डायरेक्ट उड़ानों का संचालन शुरू है जैसे कि Bosnia-Herzegovina, the UK, Spain, the US, Holland, Italy, Austria, France, Kyrgyzstan, Germany, Greece और Switzerland.

नियमों में दी गई है छूट, लेकिन सुरक्षा है जरूरी

वहीं 1 अगस्त से pharmacies, consumer cooperative societies, food और catering marketing outlets में सभी लोगो को जाने की अनुमति होगी। सभी टीकाकृत लोगों के लिए 1 सितंबर से सभी सामाजिक कार्यों में जाने की अनुमति दे दी जाएगी।

लेकिन इस दौरान सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा और भीड़ भाड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी होगी।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.