पूरी खबर एक नजर,
- काम का लालच देकर गलत काम करवाया
- अलर्ट जारी
काम का लालच देकर गलत काम करवाया
खाड़ी देशों में जाने से पहले अपने एजेंट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेना जरूरी है क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें घरेलू कामगारों को लालच देकर उनकी तस्करी गई है और उनसे गलत काम करवाया गए।
घरेलू कामगार के तौर पर नौकरी देने के लिए जाया गया था
ऐसा ही मामला सामने आया है जिसने काम के नाम पर महिलाओं को विदेश ले जाया गया और उनसे गलत काम करवाने की कोशिश की गई। कुवैत में सौ से अधिक महिलाओं को (जिसमें केरल की अधिक संख्या में थी) घरेलू कामगार के तौर पर नौकरी देने के लिए जाया गया था उन्हें Indian Embassy में शरण मिल गई है। इन्हें वापस घर भेजने में करीब 1 महीने लग सकता है।
आरोपी की चल रही है जांच
जिस व्यक्ति के द्वारा इन अधिकतर महिलाओं को भेजा गया था उस पर Kochi City Police के द्वारा मानव तस्करी के मामले में जांच चल रही है। बताया गया है कि कुछ महिलाएं भारत में शिक्षिका के तौर पर भी काम कर रही थी जिन्हें काम देने के नाम पर कुवैत लाया गया।
बाद में धीरे-धीरे जब महिलाओं को असल बात समझ आई तो उन्होंने आरोपियों के चंगुल से छूट कर तुरंत भारतीय दूतावास को इसकी सूचना दी। ऐसा माना जा रहा है कि इसका मुख्य आरोपी Majeed कुवैती अधकरियों के सामने जल्द सरेंडर कर देगा।