पूरी खबर एक नजर,
- कुवैत ने family और tourist visit visas को तत्काल प्रभाव के साथ पाबंदी लगा दी है
- प्रवासियों की लापरवाही अब नहीं होगी बर्दाश्त
family और tourist visit visas को तत्काल प्रभाव से पाबंदी
आंतरिक मंत्रालय ने अपने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि First Deputy Prime Minister और Minister of Interior Lieutenant-General (Rtd.) Sheikh Ahmed Al-Nawaf Al-Sabah के निर्देश के मुताबिक family और tourist visit visas को तत्काल प्रभाव के साथ अगले आदेश तक के लिए जारी करना बंद कर दिया गया है।
यह है कारण
बताया गया है कि इस बाबत अब नई प्रक्रिया शुरू की जाएंगी जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। पिछले कई महीनों में जो भी प्रवासी family और tourist visit visas पर कुवैत में गए थे वह वीजा एक्सपायर होने के बावजूद भी कुवैत से नहीं लौटे हैं जिसके कारण वीजा उल्लंघन करने वालों की संख्या 20,000 तक पहुंच गई है।
नई प्रक्रिया के तहत इस तरह के प्रैक्टिस पर रोक लगाई जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वीजा के एक्सपायर होने के तुरंत बाद प्रवासी प्रस्थान कर जाए। Residency Affairs department पर वीजा आवेदकों का प्रेशर भी अधिक रहता है जिसे कम करने की कोशिश की जाएगी। इस तरह से प्रवासियों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी और वह नियमों का उल्लंघन नहीं कर पाएंगे।