कुवैत सरकार ने partial curfew लगा दिया
कुवैत के विदेश मंत्री Dr. Sheikh Ahmad Nasser Al-Mohamad Al-Sabah ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान यह बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कुवैत सरकार ने partial curfew लगा दिया है और नॉन कुवैती के प्रवेश पर लगी पाबंदी को भी बढ़ा दिया है।
शाम 5 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पुरे देश में पाबंदी रहेगी
बता दें कि शाम 5 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पुरे देश में पाबंदी रहेगी। इस दौरान सिर्फ मस्जिद और दवा की दुकानों में जाने की अनुमति रहेगी और बाकि सभी प्रतिष्ठानों को डिलीवरी सर्विस के द्वारा काम करने की इजाजत दी गई है।
नियमों का पालन करने की अपील
यह नियम रविवार सात मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक जारी रहेगा। वहीँ नॉन कुवैती के प्रवेश पर अगले आदेश तक पाबंदी लगाई गई है। सभी लोगों से कोरोना से बचाव के लिए दिए गए नियमों का पालन करने की अपील की गई है।