भारत और कुवैत के बीच डायरेक्ट उड़ानों के आवागमन को मंजूरी
सोमवार को Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने बताया था कि भारत और कुवैत के बीच डायरेक्ट उड़ानों के आवागमन को मंजूरी दे दी गई है। जी हां, 7 सितंबर यानि कि आज से कुवैत भारत के साथ डायरेक्ट कमर्शियल उड़ानों का संचालन शुरू हो चुका है। DGCA ने एक दिन में 5 उड़ानों के संचालन की व्यवस्था की है।
#FlyWithIX : Additional flights b/w #India and #Kuwait✈️
Bookings are open! pic.twitter.com/VKZS0ETSpv
— Air India Express (@FlyWithIX) September 7, 2021
इधर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि भारत और कुवैत के बीच उड़ानों के संचालन शुरू होने के बाद बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। चेन्नई और Thiruvananthapuram से कुवैत आवागमन के अपडेट जारी कर दिए गए हैं।