- बड़ा फैसला कर सकती है कुवैत सरकार
कुवैती मंत्रिपरिषद ने अपनी बैठक के दौरान फैसला किया है, जो कल आयोजित की गई थी, जिसमें 32 देशों की सूची की समीक्षा की गई थी। इस सूची के तहत कुवैत जारी 32 देशों के कामगारों की देश में एंट्री पर बैन लगाना चाहता है। बता दे कुवैत सरकार लगातार जनसांख्कीय मामले का हवाला देते हुए प्रवासी कामगारों में कटौती कर रही है। ऐसे में आगामी बैठक के बाद ही इस मुद्दे पर सरकार का रूख साफ हो सकता है।
इस बीच, गुरुवार को एक आगामी बैठक के दौरान, स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिबंध सूची पर देशों में कोरोनोवायरस संक्रमण की स्थिति और महामारी के प्रसार के संकेतक और उचित उपायों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट मंत्रिपरिषद को सौंपेंगे।
सूत्रों के अनुसार जारी इस लिस्ट पर सरकार स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्णयों के आधार पर ही फैसला करेगा। संभवतः अगर कोरोना के मामलों में कमी आती है, तो इस लिस्ट से कई देशों के नाम हट सकते हैं। बता दे इस सप्ताह देश में नए कोरोनावायरस संक्रमणों की संख्या और नए एहतियाती कदम उठाने की आवश्यकता पर एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी। इसके तहत ही सरकार अपने फैसले पर विचार करेगी।
एक नजर पूरी खबर
- कुवैत ने 32 देशों के कामगारों की एंट्री पर लगाया था बै
- आज कुवैत मंत्रिपरिषद की बैठक में होगा इस मुद्दे पर विचार
GulfHindi.com