सऊदी अरब के मक्का में माफ़ा कम्पनी में काम करने वाले भारतीय कामगार की मंगलवार को मौत हो गई। परिवार को जैसे ही इसकी खबर लगीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं मोहल्ला क़ाज़ी सराय निवासी तस्लीम अहमद ने बताया कि उसका पुत्र फैज़ान अहमद जनवरी में नगीना से सऊदी अरब के मक्का में माफ़ा कम्पनी में गया, जो वहां पर मजदूरी का काम करता था। मंगलवार की सुबह फैज़ान नीचे पानी में खड़ा होकर काम कर रहा था, जबकि दूसरा मज़दूर ऊपर पोल पर बिजली का काम कर रहा था। पोल पर काम करते समय तारों में फाल्ट हो गया और नीचे फैज़ान के पास पानी में करंट उतर गया और फैज़ान को बिजली ने चपेट में ले लिया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल उनके बेटे को साइट पर काम कर रहे लोग हॉस्पिटल ले गए, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
फैज़ान की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मोहल्ले वासी भी गम में डूब गए और घटना की जानकारी मालूम करने सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है वहीं परिवार बेटे के शव को सऊदी से भारत लाने की गुहार लगा रहा है।
एक नजर पूरी खबर
- भारतीय कामगार की सऊदी में मौत
- मक्का के माफा में करंट लगने से हुई मौत
- परिवार ने लगाई शव वतन लाने की गुहार
GulfHindi.com