विदेशियों और प्रवासियों को कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा
कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि विदेशियों और प्रवासियों को कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा जिसके बाद ही उन्हें देश छोड़ने की अनुमति होगी। 19 अगस्त 2023 को जारी किए गए बयान में इस बात की जानकारी दी गई है कि प्रवासियों को कुवैत छोड़ने के पहले यातायात से संबंधित सभी तरह के जुर्माने का भुगतान करना होगा।
देश छोड़ने के पहले भरना होगा पूरा जुर्माना
कहा गया है कि देश छोड़ने से पहले सभी तरह के जुर्माने का भुगतान करना होगा। कहा गया है कि मंत्रालय के द्वारा सभी प्रवासियों पर इस तरह के प्रवासियों पर बाकी जुर्माने को इकठ्ठा किया जा रहा है।
मंत्रालय ने कहा है कि वजह चाहे जो भी हो लेकिन अगर कोई प्रवासी हुए छोड़कर बाहर जाने की प्लानिंग कर रहा है तो उसे इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उस पर किसी तरह का जुर्माना नहीं होना चाहिए। अगर प्रवासी पर यातायात जुर्माना है तो उसे चुकाने के बाद ही कुवैत से बाहर जाना चाहिए।
जुर्माने का भुगतान Sahel mobile app, आंतरिक मंत्रालय का वेब पोर्टल, Kuwait International Airport और General Traffic departments के Traffic collection offices के द्वारा जुर्माने का भुगतान किया जाएगा।