कामगारों को सावधान रहने की जरूरत
कुवैत में विदेशी कामगारों को सावधान रहने की जरूरत है। कामगारों से अपील की गई है कि वह किसी तरह के नियमों का उल्लंघन ना करें। मिली जानकारी के अनुसार यह कहा गया है कि अगर कोई विदेशी टैक्सी ड्राइवर नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा जाता है तो उसका परमिट रद्द कर दिया जाएगा और उसे देश निकाला की सजा दी जाएगी।
टैक्सी कामगारों को यूनिफॉर्म पहनना जरूरी, एक अक्टूबर से लागू
कुवैत के Defence Minister और Acting Interior Minister Talal Al Khalid ने इस बाबत निर्देश दे दिया है। नए नियम के मुताबिक टैक्सी कामगारों को यूनिफॉर्म पहनना है और health fitness certificate होना चाहिए जो हरेक साल रिन्यू किया जायेगा। ड्राइवर को सभी तरह के टेक्निकल टर्म और साफ सफाई का ध्यान रखना होगा।
एक सप्ताह के अंदर करीब 25,826 उल्लंघन दर्ज किए गए हैं। नियमों के उल्लंघन पर आरोपी को देश निकाला तक की सजा मिल सकती है। एक अक्टूबर से कड़े निर्देश लागू हो जायेंगे और उल्लंघन पर आरोपी का लाइसेंस रद्द हो जायेगा।
नियमों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
KUWAIT : कामगारों के लिए नए नियमों की लिस्ट जारी, यूनिफार्म के साथ कंपनी का ईकामा रखें साथ, एक अक्टूबर से लागू https://t.co/4y5WVRsJHg
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 30, 2022