पूरी खबर एक नजर,
- कुवैत में कामगारों के वर्क परमिट के लिए नया सिस्टम होगा लागू
- मात्र दस दिन में होगा काम
कामगारों के लिए परमिट जारी करने की प्रक्रिया में बदलाव
कुवैत में मंत्रालय ने बताया है कि अधिकारियों के साथ मिलकर विदेशों से आने वाले कामगारों के लिए परमिट जारी करने की प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा। वर्क परमिट जारी करने का नया सिस्टम कामगारों के लिए राहत भरा साबित होगा।
वहीं Daman Health Insurance Hospitals Company के साथ मिलकर विदेशों से आने वाले प्रवासी कामगारों के लिए नई पहल शुरू की गई है। जिसके तहत कामगारों का मेडिकल पीरियड केवल 4 दिन का होगा। हालांकि, इस नए सिस्टम का शुल्क मौजूदा सेवा के मुकाबले अधिक होगा और इस सेवा को लेना पूरी तरह से कामगार पर ही निर्भर होगा।
अब लगेगा केवल दस दिन
बताया गया है कि इसके जरिए वर्क परमिट अब 3 महीने के जगह केवल 10 दिन में ही दे दिया जाएगा। यानी कि नए सिस्टम के तहत वर्क परमिट जारी करने की अधिकतम समय सीमा 10 दिन ही होगा जो कि पहले तीन महीने की होती थी।