एक नजर पूरी खबर
- सोशल मीडिया पर वायरल हुई सेना पर हमले की खबर
- कुवैत सेना ने अफवाहों से किया इनकार
- कहा- उत्तरी सीमा चौकी पर नहीं हुआ कोई हमला
कुवैत की सेना ने उत्तरी सीमा चौकी पर तोड़फोड़ के हमले की खबरों का खंडन किया है। इस बात की पुष्टी सेना के जनरल स्टाफ ने की।
सेना के जनरल स्टाफ ने मंगलवार तड़के एक बयान में जारी कर कहा कि उत्तरी सीमाएं स्थिर और सुरक्षित हैं। देस के सीमा पर सेना का किसी से न ही कोई विवाद हुआ है और न ही किसी ने सेना पर कोई हमला किया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों कुवैत की सेना पर हमले को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार कुछ खबरे वायरल हुई, जिसके मुताबिक कुवैत की उत्तरी सीमाओं पर सेना पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था।GulfHindi.com