अरब देशों में रह रहे उन सारे प्रवासियों को फिर से अपने वतन वापस जाने का सपना देखने पर झटका लगा है. नेपाल सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के ऊपर के साथ पब्लिक यातायात व्यवस्था को लेकर 30 अगस्त तक कोविड-19 के मध्य नजर स्थगित कर दिया है.
20 जुलाई को नेपाल के कैबिनेट बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया था कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 17 अगस्त से खोल दी जाएँगी और लॉकडाउन भी हटा दिया जाएगा.
इसके साथ ही नेपाली सरकार में कड़ा Survillance और सीमावर्ती क्षेत्रों पर ज्यादा पहरा देने पर भी जोर दिया ताकि माननीय गतिविधि पर रोक लगाया जा सके.
मंगलवार को दिए गए जानकारी के अनुसार नेपाल में 23,310 कोरोनावायरस के मामले जिसमें 79 लोगों की मौत हो चुकी है.GulfHindi.com