तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है
यूक्रेन युद्ध के कारण पहले तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है जिसकी मार पूरी दुनिया झेल रही है। लेकिन अब इस मामले में अलग जानकारी सामने आ रही है। कुवैत में सामान की कीमत और फूड सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है।
अब लोगों में डर है कि रमजान के दौरान कही और महंगाई न बढ़ जाए
वहीं Al Jarida न्यूज पेपर से मिली जानकारी के अनुसार अब लोगों में डर है कि रमजान के दौरान कही और महंगाई न बढ़ जाए। ग्राहकों ने अपील की है कि सरकार को कीमतों के ऊपर पूरा कंट्रोल रखना चाहिए ताकि रमजान के दौरान sheep breeders और व्यापारी लोगों को लूटे नही।
कीमतों का बढ़ना या घटना मांग पर निर्भर करता है
इधर व्यापारियों का कहना है कि अभी फिलहाल कीमतों में कम ही उछाल हुआ है और कीमतों का बढ़ना या घटना मांग पर निर्भर करता है। हालांकि Ministry of Commerce and Industry के द्वारा व्यापारियों को पहले ही चेतावनी दे दी गई है कि अगर वह दाम में अधिक बढ़ोतरी करेंगे तो उन्हें सजा मिलेगी। प्रतिष्ठान को बंद भी किया जा सकता है।