पूरी खबर एक नजर,
- कामगारों के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत
- PAM के द्वारा नई स्टडी के बाद नियमों में बदलाव
स्टडी के बाद नियमों में बदलाव
Kuwait में Public Authority for Manpower (PAM) के द्वारा जारी स्टडी के बाद नियमों में बदलाव हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि उसके बाद सरकार प्राइवेट सेक्टर में अधिक कुवैतियों को नौकरी देना शुरु कर देगी।
कुवैतियों के लिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी
हालांकि अभी Commerce and Industry Ministry की रिपोर्ट के बाद ही तय किया जा सकेगा कि हरेक सेक्टर में कितना प्रतिशत कुवैतियों के लिए निर्धारित किया जाए। सूत्रों की मानें तो अधिकारियों का मानना है कि नॉन गवर्नमेंट सेक्टर में अधिक निवासियों का काम करना जरूरी है।
यही कारण है कि इस दिशा में काम किए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगले 2 सालों में करीब 3 हजार विदेशी कामगारों को कुवैती कामगारों से रिप्लेस कर दिया जाएगा। प्राइवेट सेक्टर में कुवैती कामगारों की कमी से मंत्रालय ने नाराजगी व्यक्त की है।