756 नए कोरोना मामले मिलें
कुवैत में लगातार कोरोना बढ़ रहा है। बुधवार को कुवैत में 756 नए कोरोना मामले मिलें। जिसे देखते हुए कुवैत ने कड़ा कदम उठाया है। कुवैत ने बयान जारी कर कहा कि अगले दो सप्ताह तक कुवैत में non-citizens के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।
कुछ लोगों को मिली है छूट
हालाँकि इसमें कुछ लोगों को छूट भी दी गयी है जैसे कि first-degree relatives, जैसे parents और children, और domestic workers. लेकिन प्रवेश के बाद क्वारंटाइन में रहना आवश्यक है। यह नियम 7 फ़रवरी से शुरू होगा।
नाईट lockdown भी लगा दिया गया है
साथ ही यह भी खबर आयी है कि कुवैत ने नाईट lockdown भी लगा दिया है। जो कि रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। यह 4 फ़रवरी यानि कि आज से लागू हो जायेगा। यह खबर Oman News Agency के द्वारा दिया गया है।
Saudi Arab ने और कड़े किए प्रतिबंध, अगले दस दिन तक इन सेक्टर में पूर्ण Lockdown
पूरे UAE में 2 से 28 फरवरी तक नया नियम लागू, कोरोना को रोकने के लिए उपाय शुरू फिर से