निवासियों से सहयोग की अपील
UAE में कोरोना पर लगाम अबू धाबी और दुबई पुलिस ने निवासियों से सहयोग की अपील की थी। इसके लिए निवासियों को कहा गया था कि अगर आप कोरोना से बचाव के नियमों का उल्लंघन कहीं भी देखें तो तुरंत शिकायत करें। अब शारजाह पुलिस भी कुछ ऐसा ही करने जा रही है।
ट्विटर के जरिए कोरोना से बचाव के नियमों का उल्लंघन होता देख hotline number 901 पर शिकायत की अपील की गई
जी हाँ, बुधवार को पुलिस ने ट्विटर के जरिए यह अपील की। पोस्ट के जरिए कहीं भी किसी तरह का कोरोना से बचाव के नियमों का उल्लंघन होता देख hotline number 901 पर शिकायत की अपील की गई है। साथ ही पुलिस एप्प ‘guard service’ या covid19@shjpolice.gov.ae पर email कर शिकायत जरूर करें।
यहाँ करें शिकायत दर्ज़
वहीँ अबू धाबी में 800 2626 पर कॉल कर, 2828, पर SMS कर या aman@adpolice.gov.ae पर ईमेल कर शिकायत दर्ज़ कराई जा सकती है। दुबई में 901 पर कॉल कर या police app के जरिए कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशा निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज़ कराई जा सकती है।