Kuwait के Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने बताया है कि 1 अगस्त से Kuwaiti citizens को विदेश जाने पर मनाही होगी अगर उन्होंने Corona vaccine नहीं लिया है।
कुवैत सरकार के प्रवक्ता Tariq Al-Muzram ने बताया कि 1 अगस्त से बाहर के यात्रियों को कुवैत में आने की अनुमति होगी।
9 वर्ग के लोगों को कुवैत में जाने की छूट
वहीं Corona Emergency Committee ने 9 वर्ग के लोगों को कुवैत में जाने की छूट दे दी है। जैसे कि Ministry of Education, special education और cultural institutes में काम करने वाले शिक्षक, mosques के इमाम, कंपनी के कामगार, “fatwa and legislation” के सलाहकार, घरेलू कामगार, ambassadors और उनका परिवार, निजी अस्पताल में काम करने वाले Doctors और nurses.
नियमों का पालन जरूरी
कुवैत में प्रवेश के लिए कुछ नियमों का पालन जरूरी होगा जैसे कि कुवैत का वैध residence, उड़ान के 14 दिन पहले Pfizer, Moderna या AstraZeneca का दोनों डोज या Johnson & Johnson vaccine का एक डोज।
उड़ान के 72 घंटे के अंदर का negative PCR certificate, 7 दिन का home quarantine और तीसरे दिन PCR test.