कुवैत में यात्रा को लेकर नई गाइडलाइन जारी
General Administration of Civil Aviation ने सभी एयरलाइन को आवागमन को लेकर नया सर्कुलर जारी कर दिया है। वैक्सीन का दूसरा डोज लेने की 9 महीने के बाद तुरंत बूस्टर डोस लेना आवश्यक होगा अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
टीकाकरण सर्टिफिकेट पेश करना
जिन यात्रियों ने कुवैत से बाहर टीकाकरण करवाया है उन्हें टीकाकरण सर्टिफिकेट पेश करना है। यात्री को अपना पासपोर्ट, कौन सा वैक्सीन लिया, वैक्सीन लेने की तारीख, वैक्सीन एजेंसी का नाम, QR कोड का होना जरूरी है अगर ऐसा नहीं है तो स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ही वैक्सीन सर्टिफिकेट अपलोड किया हुआ होना चाहिए।
तो इन सभी नियमों का पालन करना होगा अगर आपने कुवैत से बाहर टीकाकरण करवाया है।
KUWAIT : आवागमन को लेकर दिया गया नया निर्देश, 26 दिसंबर से लागू, टीकाकरण का प्रूफ दिखाना होगा https://t.co/mhYBKiWSiO
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) December 23, 2021