KUWAIT में अवैध प्रवासियों की संख्या पर काबू पाने के लिए वीजा नियमों में बदलाव किया जा रहा है। कानून की मदद से वीजा संबंधित होने वाले अवैध काम पर लगाम लगाया जा सकेगा। इस बात की जानकारी दी गई है कि किसी भी नियोक्ता को कामगार को रखने के लिए ओरिजिनल रिक्रूटमेंट का ही सहारा लेना होगा।
वैध दस्तावेज के आधार पर ही देना होगा काम
अधिकारियों के द्वारा साफ-साफ कहा गया है कि किसी भी नियोक्ता को कामगार को नियुक्त करने के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा। सभी तरह के वैध दस्तावेज के आधार पर ही उन्हें नौकरी मिलनी चाहिए। फैमिली विजिट वीजा की वैधता को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह नियम करीब 6 महीने के अंदर लागू हो जाएगा। Major General Ali Al Adwani, Assistant Undersecretary for Residency and Citizenship Affairs के अनुसार सरकार के द्वारा सभी निवासियों और प्रवासियों को बेहतर वीजा सेवा देने की कोशिश की जा रही है।